Skip to content

मकान बनवाने से पहले जरूर कराये दीमक की ट्रीटमेंट (Termite Treatment), जानें कैसे ?

दोस्तों किसी भी बिल्डिंग में जब कभी भी दीमक (Termite) का अटैक होता है तब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्यूंकि कई सारे ऐसे सामन होते है जिनको वे नष्ट कर देते है। तो इनसे दूर कैसे रहे और कैसे दीमक के अटैक से बच सकेंगे पुरानी बिल्डिंग में और नयी बिल्डिंग में उसपर आज के इस आर्टिकल पर बात करेंगे।

बिल्डिंग में दीमक (Termite) कैसे अटैक करता है?

बिल्डिंग में दीमक उसी जगह पर पैदा होते है जहा पर भेज होता है। यानि की बिल्डिंग में सीलन (नमी युक्त जगह) जहा होगा वही से दीमक बिल्डिंग में अटैक करते है।

सीलन वाली जगहों पर दीमक सबसे पहले अपनी कॉलोनी बनाते है जिसमे एक किंग दीमक और दूसरा क्वीन दीमक होती है। जो की प्रति दिन 20000 से 30000 अंडो को देते है जिससे ये प्रति दिन अपनी संख्या काफी तेजी से बढ़ाते है।

दीमक के प्रकार

इस कॉलोनी में कुछ दीमक वर्कर दीमक होते है जिनका काम कॉलोनी में रहे अन्य दीमक को फ़ूड पहुंचना होता है। व्ही कुछ दीमक सोल्जर दीमक होते है जो की कॉलोनी को अन्य जीव जंतु से रक्षा करते है। इस तरह ये दीमक एक टीम की तरह वर्क करते है और अटैक भी करते है।

बिल्डिंग में दीमक

दीमक अपनी कॉलोनी बिल्डिंग के निचे की मट्टी (soil) में बनाते है। इसलिए नई बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन में फाउंडेशन के कंस्ट्रक्शन से पहले Pre-Anti Termite Treatment तथा प्लिंथ में मिटटी की फिलिंग होने के बाद Post-Anti Termite Treatment की जरूरत पड़ती है।

और पढ़े : इस टाइल्स क्लीनर की मदद से 5 मिनट में करे साफ।

दीमक ट्रीटमेंट के लिए उपयोग होने वाले केमिकल्स (Chemicals Used for Termite Treatment)

दीमक के ट्रीटमेंट के लिए ज्यादातर निचे बताये चेमिकल्स का उपयोग होता है।

  • Chlropyrifos
  • Bifethrin
  • Imidacloprid
  • Fipronil

Chlropyrifos

Chlropyrifos केमिकल यह एक प्रकर से repellent effect वाला केमिकल है जिसका उपयोग मकान में दीमक के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। Repellent Effect का मतलब होता है की यह केमिकल दीमक को इंस्टेंट खत्म कर देगा मतलब repel कर देगा परन्तु उसी जगह पर भविष्य में दीमक फि से आ सकते है।

यह केमिकल बाजार में मुख्य दो ब्रांड की तरफ से available है जिनका नाम निम्नन अनुशार है।

  • Lethal
  • Aldrin TC
Lethal Termite Treatment Chemical

Lethal Chemical for Termite Treatment

Aldrin Termite Treatment chemical

Aldrin TC Chemical for Termite Treatment

और पढ़े : बरसात में घर बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखें।

Bifethrin

Bifethrin यह भी repellent effect वाला केमिकल है जिसका उपयोग मकान में दीमक के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। यह केमिकल बाजार में Biflex नाम के ब्रांड के तौर पर मिलता है।

Bifethrin chemical for termite treatment

Imidacloprid

Imidacloprid यह डोमिनो इफ़ेक्ट (Domino Effect) वाला केमिकल है जिसका उपयोग मकान में दीमक के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। डोमिनो इफ़ेक्ट का मतलब होता है की यह केमिकल दीमक को इंस्टेंट खत्म नहीं करता, परन्तु जब कोई भी दीमक इस केमिकल के संपर्क में आता है तब वह दीमक इस केमिकल से इन्फेक्टेड हो जाता है और फिर वह दीमक जिस जिस दीमक के सम्पर्क में आएगा वह सभी दीमक इन्फेक्टेड हो जाते है और खत्म हो जाते है। इस तरह दीमक की पूरी प्रजाति खत्म हो जाती है और वह काफी लम्बे समय तक नहीं आती है।

यह केमिकल सबसे असरकारक केमिकल है दीमक के ट्रीटमेंट के लिए। यह केमिकल बाजार में Paxton नाम के ब्रांड के साथ आता है।

Imidacloprid chemical for termite treatment

और पढ़े : बाथरूम के सिंक में जमा हो रहे पानी को कैसे दूर करे।

Fipronil

Fipronil केमिकल भी डोमिनो इफ़ेक्ट (Domino Effect) वाला केमिकल है जिसका उपयोग मकान में दीमक के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। यह केमिकल बाजार में Agenda नाम के ब्रांड के साथ available है।

Fipronil chemical for termite treatment

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से पहले दीमक की ट्रीटमेंट (Pre Anti Termite Treatment of Building)

नयी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में मकान में फाउंडेशन को बनाने से पहले जमीन की ट्रीटमेंट करना बेहद जरूरी होता है जिससे दीमक जैसे भयंकर जिव जंतु से बच जा सकता है।

बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन से पहले दीमक की ट्रीटमेंट के लिए आपको पहले ट्रीटमेंट आपको फाउंडेशन के खुदाई करने के बाद तथा फुटिंग कंस्ट्रक्ट करने से पहले करने होगी। क्युकी ज्यादातर किस्सों में दीमक माकन के निचे रही जमीन में से ही आती है।

फाउंडेशन के खुदाई हुए गड्ढे में आपको Anti Termite Chemicals का छिड़काव (Spray) करना होगा। जिसे आप केमिकल का उपयुक्त घोल बनाकर कर प्रोफेशनल्स की मदद से छिड़काव कर ले।

Anti Termite Chemicals

वही दीमक के लिए दूसरी बार ट्रीटमेंट प्लिंथ में भरी हुए मिटटी में करना होता है क्युकी दीमक के आने के ज्यादार चांस मिटटी से ही होते है इसलिए प्लिंथ में भरी हुयी मिटटी तथा प्लिंथ की दीवालों से नजदीक की मिट्टी में दीमक की ट्रीटमेंट करना बेहद जरूरी है।

और पढ़े : वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कैसे काम करता है |

प्लिंथ में बरी हुयी मिटटी का प्रॉपर कम्पैशन करने के बाद उसमे सरफेस पर होल किया जाता है यह होल 12mm diameter के रोड द्वारा किया जाता है जिसकी गहराई लगभग 75mm रहती है। जिसे 150 mm में अंतराल पर plinth के सरफेस पर किया जाता है।

दीमक की ट्रीटमेंट

होल हो जाने के बाद उसमे केमिकल को 5 Liter/Square Meter के rate से डाला जाता है जिससे केमिकल मिटटी में अच्छे से फेल जाये और दीमक आने की संभावना न के बराबर हो जाये।

इस तरह प्लिंथ में भरी हुयी मिटटी में दीमक की ट्रीटमेंट करने के बाद प्लिंथ की दीवाल तथा आजु बाजू की मिटटी में केमिकल का स्प्रे करना जरूरी रहता है जिससे दीमक दीवालों के माध्यम से न आ जाये।

तो इस तरह किसी भी नए घर बनाने से पहले दीमक की ट्रीटमेंट किया जाता है और दीमक का उपचार करना बेहद जरूरी भी है ताकि हम एक सुखी तथा टिकाऊ घर की बुनियाद रख सके।

मकान में दीमक को जड़ से खत्म कैसे करें?

दीमक को जड़ से ख़त्म करने के लिए आपको योग्य तरीके से उपयुक्त केमिकल का उपयोग करना होगा। साथ ही प्रोफेशनल एजेंसीज की हेल्प लेनी होगी जो दीमक के लेवल के हिसाब से आपको ट्रीटमेंट रेकमेंड करेंगे।

और पढ़े :