Skip to content

बाथरूम की सफाई कैसे करें | इस टाइल्स क्लीनर की मदद से 5 मिनट में करे साफ।

इस आर्टिकल में हमने आपको बाथरूम की सफाई कैसे करे, किस तरह टाइल्स पर लगे खराब से खराब दाग धब्बों को Best Tile Cleaner की मदद से साफ करे, और कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताए हुए है।

घर में अगर क्लीनिंग की बात करें तो हम टॉयलेट और बाथरूम की cleaning करने में हमें बहुत ही ज्यादा घिन आती है हमें काफी इरिटेट महसूस होता है

वही बाथरूम और टॉयलेट की क्लीनिंग में लगने वाले समय की बात करें तो काफी समय लगता है बाथरूम और टॉयलेट को क्लीन करने में काफी मेहनत लगती है उसे बार-बार घस घस कर साफ करना पड़ता है क्योंकि बाथरूम और टॉयलेट में काफी दाग धब्बे हमें देखने को मिलते हैं तो उसमें उसको क्लीन करने में काफी ज्यादा में समय लगता है मेहनत लगती है

तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए कि आप किस तरह बाथरूम की सफाई जल्द से जल्द और कम मेहनत में कर ले।

और पढ़े : घर के सुंदर exterior view के लिए सही पेंट कलर कैसे पसंद करें?

यह आर्टिकल में हमने जल्द से जल्द बाथरूम की सफाई करने के लिए बहुत से तरीकों को बताए है जिसे आप इनमें से कोई भी एक तरीका अपना कर देख सकते जिसका परिणाम काफी बेहतर आपको देखने को मिलेगा।तो चलिए हम इस आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं

पर आगे बढ़ने से पहले मेरी आपसे एक ही रिक्वेस्ट है कि अगर यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छा लगे और इसमें से कुछ जानकारी आपको काफी फायदेमंद हुई हो तो यह आर्टिकल प्लीज अपने दोस्तों या परिवार वालों को शेयर करें जिससे उनकी भी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द हो जाए तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

बाथरूम की सफाई कैसे करे | Bathroom ki safayi kaise kare

बाथरूम की सफ़ाई करने के कुछ काफी किफायती और असरकारक तरीकों को हमने नीचे क्रमानुशार बताए हुए है।

Method:1 नींबू और हार्पिक की मदद से बाथरूम की सफाई (Cleaning of bathroom using Lemon and harpic)

यह तरीका आपको सुनने में काफी अटपटा लग रहा होगा परंतु यही तरीका सबसे ज्यादा किफायती है बाथरूम की सफाई में इस तरीके में हम वेस्ट नींबू के छिलके और हार्पिक का उपयोग करेंगे।

इस तरीके से बाथरूम की सफाई करने के लिए हमें सबसे पहले खराब नींबू के छिलके को यानी कि वह छिलके जिनमें से आप नींबू का रस निचोड़ लिया उन छिलकों को आप मिक्सर में ग्राइंड कर ले फिर उसे एक बाउल में निकाल कर उसमे थोड़ा सा हार्पिक मिलाकर एक सॉल्यूशन बना ले।

फिर इस सॉल्यूशन को आप अपने बाथरूम में फैला दें अपने टाइल्स पर लगा दे उसे रगड़े नहीं सिर्फ फैला दें जहां जहां पर आप को दाग धब्बे दिख रहे हैं उस पूरे एरिया में आप इस सॉल्यूशन को लगा दे ।

 नींबू और हार्पिक की मदद से बाथरूम की सफाई

इस सोल्यूशन को लगाने के बाद आप बाथरूम को 10 मिनट तक छोड़ दें। 10 मिनट के बाद आप बाथरूम में हल्का सा पानी डालें और हाथ में ग्लोब पहनकर दाग धब्बे पर हल्का-हल्का रगड़े ध्यान रखे आपको ज्यादा जोर लगाने की जरूरत नहीं है हल्का सा रगड़े और आपके बाथरूम के सारे दाग धब्बे सरलता से निकल जाएंगे।

Cleaning of bathroom

फिर आप एक बाल्टी पानी लेकर बाथरूम में टाइल्स के ऊपर डाले और देखें कि आपको चमचमाती टाइल्स देखने को मिल जाएगी आपकी टाइल्स एकदम साफ सुथरी होगी जिसमें आपको नहीं ज्यादा समय लगेगा और ना ही आपकी ज्यादा मेहनत लगेगी और यह सफाई सिर्फ एक सिंपल से सॉल्यूशन जो कि नींबू और हार्पिक के सॉल्यूशन से हो जाएगी।

और पढ़ें: बाथरूम के सिंक में जमा हो रहे पानी को कैसे दूर करे।

Method:2 सिंथेटिक विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से बाथरूम की सफाई (Cleaning of bathroom using Synthetic vinegar and baking soda)

बाथरूम में कॉर्नर्स में लगी हुई टाइल्स में आपने देखा होगा कि बहुत दाग धब्बे वहां पर जमा हो जाते हैं और टाइल्स काफी गंदी हो जाती है कुछ ही समय के उपयोग से।

तो उसी तरह के दाग धब्बे को मिटाने के लिए यह तरीका आपको काफी फायदेमंद हो सकता है। इस तरीके में हम हम सिंथेटिक विनेगर और बेकिंग सोडा का उपयोग करेंगे।

सिंथेटिक विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से बाथरूम की सफाई

इस तरीके से बाथरूम की सफाई करने के लिए हमें सिंथेटिक विनेगर और बेकिंग सोडा को एक बाउल में निकाल कर मिक्स कर लेना है और उसका एक सलूशन बना लेना है।

फिर उस सलूशन को धीरे-धीरे बाथरूम की टाइल्स पर जहां पर दाग धब्बे लगे हुए वहां पर लगाना है और उसे थोड़ा थोड़ा ब्रश की मदद से रगड़ना है थोड़ा जोर लगा कर।

थोड़े समय तक रगड़ने के बाद उस जगह पर थोड़ा पानी डालना है और ब्रश की मदद से उसे थोड़ा और रगड़ना फिर पानी डालोगे तो देखो कि आपकी टाइल्स पर लगे हुए सारे दाग चुटकी में निकल जाएंगे और आपकी टाइल्स एकदम चमचमाती दिखने लग जाएगी।

और पढ़े : बरसात में घर बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखें।

Method: 3 Roff Tile cleaner की मदद से बाथरूम की सफाई

अभी तक तो जो हमने आपको तरीके बताएं बाथरूम की सफाई के वह एक प्रकार से घर के नुस्खे जिन्हें आप घर में उपयोग किए जा रहे हैं मटेरियल का उपयोग करके आप बाथरूम की सफाई कर सकते हैं और इन तरीकों से आप सामान्य अथवा तो थोड़ा दिनों के दाग धब्बे को आप आसानी से दूर कर सकते है।

परंतु अगर काफी समय से लगे हुए दाग दाग धब्बों की सफाई के लिए अगर आप ऊपर बताए तरीकों का उपयोग करेंगे तो वह इतनी असरकारक नहीं हो पाएगी जितना अभी हम यह नए तरीके का प्रयोग बताएंगे।

बाथरूम की सफाई

इस तरीके से बाथरूम की सफाई करने में हमें केमिकल का उपयोग करना पड़ता है जो कि आसानी से अमेज़न पर मिल जाएगा जिसका नाम है रॉफ टाइल क्लीनर (Roff Tile cleaner)।

shopping

यह टाइल्स क्लीनर को आप amazon से आसानी से खरीद सकते है : Buy on Amazon

यह टाइल क्लीनर बड़े से बड़े दाग धब्बे को काफी आसानी से टाइल से दूर कर देगा। जैसा कि आप जानते हो कि बाथरूम में काफी टाइम तक पानी जमा होने के कारण या तो कॉर्नर्स में पानी बार-बार लगने के कारण काफी चिकनाई प्रकार के दाग लग जाते हैं और वह थोड़े टाइम बाद सूखने के बाद काफी कठोर हो जाते है जिसे आसानी से नहीं निकल पाते उस तरह के दाग धब्बों को भी यह टाइल क्लीनर आराम से निकाल देगा।

टाइल्स क्लीनर से बाथरूम को साफ करने के लिए आपको आपकी बाथरूम की गंदगी के हिसाब से आपको एक बकेट में पानी लेना है फिर उसमें इस रॉफ टाइल क्लीनर (Roff Tile cleaner) को मिलाना है।

फिर सॉल्यूशन तैयार होने के बाद आपको उस सोल्यूशन को दाग धब्बे वाली जगहों पर फैलाना है और उसे ब्रश की मदद से दाग धब्बों के ऊपर धीरे-धीरे रगड़ना है और रगड़ने के बाद आप उसे थोड़ा 5 मिनट के लिए छोड़ देंगे।

5 मिनट के बाद फिर से आपको दाग धब्बों के ऊपर हल्का सा रगड़ना और पानी डालना है पानी डालने के बाद आपको देखने को मिलेगा कि आप की टाइल्स एकदम चमचमाती देखने को मिलेगी।

टाइल्स क्लीनर से बाथरूम को साफ

यह तरीका ऊपर बताए गए 2 तरीके की कंपैरिजन में काफी किफायती और असरकारक है इस तरीके में आपको बहुत ही कम समय लगेगा बाथरूम के जटिल से जटिल दाग धब्बों को साफ करने में।

और पढ़े : टाइल्स स्टीकर्स क्या होता है। कैसे लगाते हैं। फायदे और नुकसान।

तो यह थे बाथरूम को साफ करने के तरीके की किस तरह आप बाथरूम में रहे दाग धब्बों को आसानी से साफ कर सके उसमें रहे कॉर्नर्स में रहे दाग धब्बों को टाइल्स के दाग धब्बों को वगैरह को किस तरह आप आसानी से साफ कर सके तो।

आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल से कुछ नया सीखे होंगे और अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे जिससे वह भी इस तरह की इंफॉर्मेशन पाए और अपने घर में बाथरूम की सफाई को जल्द से जल्द अच्छी तरीके से कर पाए।