Skip to content

बाथरूम के सिंक में जमा हो रहे पानी को कैसे दूर करे।

आज के इस आर्टिकल में हम घर के सिंक बेसिन में जमा हो रहे पानी को जल्द से जल्द कैसे दूर करे उसके बारे में जानेगे। और सिंक के नाली में जमा हो रहे पानी के दूर करने के विभिन्न उपायों के बारे में जानेंगे।

सिंक बेसिन की नालियों में पानी का रुकना | Clogging in Sink

सिंक बेसिन में जमा हो रहे पानी को कैसे दूर करे

बाल, साबुन के झाग, शाक सब्जी के छोटे छोटे टुकड़े वगेरे सिंक के पाइप में जाकर जमा होते है। जिसके कारन पानी सही से पाइप में से पास नहीं होता है और बाथरूम में जमा होने लगता है।

बाथरूम तथा टॉयलेट वगेरे के वाश बेसिन सिंक वगेरे की पाइप में कुछ फंस जाने के कारन जमा हो रहे पानी को क्लॉगिंग (Clogging) कहते है।

बाथरूम के सिंक में जमा हो रहे पानी को कैसे दूर करे।

बाथरूम के सिंक में जमा हो रहे पानी को दूर करने के विभिन्न उपायों को निचे बताया गया है। जो की बहुत सरल है और किसी भी प्रकार के प्लम्बर अथवा तो कुशल कारीगर की जरूर भी नहीं पड़ती है।

और पढ़े : वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कैसे काम करता है

1. गर्म पानी का उपयोग

गरम पानी का उपयोग करके सिंक में फस रहे पानी को दूर किया जा सकता है। गरम पानी के द्वारा सिंक में फास रहे पानी को द्यर करने के लिए सबसे पहले जमा हुए पानी को धीरे धीरे पास हो जाने दे। फिर पानी को बहुत गर्म करे और सिंक में धीरे धीरे डेल जिससे सिंक की पाइप में जमा साबुन के झाग, बाल, वगेरे ढीले होकर निकलने लगेंगे। जिससे पानी सरलता से सिंक में से पास होने लगेगा।

किचन सिंक में जमा हो  रहे पानी को दूर कैसे करे

ध्यान रखे की पोर्सिलिन की पाइप पर ग्राम पानी का उपयोग करने से पाइप में क्रैक भी पढ़ सकती है। और अगर पानी सिंक में पास ही नहीं हो रहा है तो यह मेथड ज्यादा असरकारक नहीं है।

2. विनेगर (Vinegar) तथा बेकिंग सोडा का उपयोग करके

विनेगर तथा बेकिंग सोडा का मिश्रण भी बहुत असरकारक होता है। सिंक को Unclogged करने के लिए। इस मेथड में थोड़ा ज्यादा समय लगता है पर यह सलूशन ज्यादा हानिकारक नहीं होता है। केमिकल ड्रेन क्लीनर सोल्युशन की तुलना में।

इस तरीके में एक कप का चौथा भाग जितना बेकिंग सोडा को फुन्नील (कुप्पी) के द्वारा ड्रेन पाइप में डाले। फिर उसी तरह एक कप का चौथा भाग जितना विनेगर को ड्रेन पाइप में डाले।

ड्रेन पाइप में विनेगर तथा बेकिंग सोडा के मिश्रण को रोकने के लिए सिंक स्टॉपर का उपयोग करें। और फिर 20 मिनट से ज्यादा समय तक प्रतीक्षा करे।

फिर सिंक स्टॉपर को दूर करके धीमे धीमे गरम पानी डालें। अगर यह तरीका असरकारक लगे तो दुबारा दोहराएँ।

और पढ़े : टाइल्स स्टीकर्स क्या होता है। कैसे लगाते हैं।

3. प्लंजर का उपयोग करके।

प्लंजर के द्वारा सिंक में जमा हो रहे पानी को दूर करना

आज कल सबसे ज्यादा अगर किसी चीज़ का उपयोग होता है सिंक को unclogged करने के लिए तो यह है प्लंजर। प्लंजर का उपयोग करके हम बहुत ही असरकारक (Effectively) तथा जल्दी सिंक को unclogged कर पाते है।

इस तरीके में सबसे पहले सिंक में से सिंक स्टॉपर को दूर करके एक सेफ जगह पर रख दे। फिर थोड़ा सा पानी डाले जिससे पानी ड्रेन होल के आजु बाजू 2 से 2.5 सेंटीमीटर जितना भर जाये।

फिर प्लंजर को सिंक के ड्रेन होल के ऊपर रखे और उसे दबाये जिससे मजबूत जोड़ बन जाये सिंक बेसिन तथा प्लंजर के बिच में। फिर प्लंजर को ऊपर खींचे। इसी तरह 15 सेकण्ड्स में प्लंजर को खींचे तथा दबाये।

प्लंजर को ऊपर खींचने तथा दबाने के बिच बिच में पानी भी डालते रहे और देखे की पानी पहले की तुलना में फ़ास्ट उतर रहा है की नहीं। इसी तरह बार बार ड्रेन को चेक करे और जब लगे ड्रेन में पानी फटा फट उतर रहा है तब ये प्रक्रिया बंद कर दे।

तो यह तथा सिंक में जमा हो रहे पानी ो=को दूर करने के विभिन्न उपाय। आशा करता हु यह आपको सभी तरीके आपको फायदेमंद होगा।

और पढ़े : ईंट कैसी होनी चाहिए।