Skip to content

Unified Pension Scheme क्या है। UPS, NPS

यह आर्टिकल सरकार द्वार मंजूर की गई नई पेंशन स्कीम से जुड़ा है। इस आर्टिकल में एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) से जुड़ी सारी जानकारी हमने संछिप्त में बता रखा है। तो ये आर्टिकल अंत तक जरूर पड़े और आपके कुछ सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

एकीकृत पेंशन योजना क्या है (Unified Pension Scheme Kya Hai)

अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने कैबिनेट बैठक के दौरान केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की नई स्कीम को मंजूरी दे दी है जिसे वे एकीकृत पैंशन योजना अर्थात Unified Pension Scheme (UPS) का नाम दिया है।

इस योजना के तहत देशभर में केंद्रीय सरकार में काम कर रहे जैसे की, रेलवे, पुलिस, डाक सेवा, चिकित्सा वगेरे जैसी सेवाओं में काम कर रहे सभी कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की तरह ही रिटायरमेंट के बाद औसत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि पैंशन के तौर पर मिलेगी। हालांकि, इसके लिए कई मानक और नियम भी तय किए गए हैं। 

Unified Pension Scheme 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय सरकार के सभी सर्विस में काम कर रहे कर्मचारियों पर लागू हो जायेगी। हालांकि सरकारी कर्मचारी को New Pension Scheme (NPS) तथा Unified Pension Scheme (UPS) दोनों में से कोई एक चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा।

हाल में यह योजना राज्य सरकार के कर्मचारियों पर भी लागू होगी लेकिन अगर राज्य सरकार चाहे तो इसे पसंद कर सकती है।

Unified Pension Scheme के पांच मुख्य स्तंभ

केंद्रीय सरकार ने यूनिफाइड पैंशन स्कीम (UPS) के पांच मुख्य स्तंभ बनाए है जिसे हमने नीचे संच्छिप में बताए है।

Assured Pension

UPS पैंशन योजना के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद उनके मूल वेतन का 50 फीसदी रकम हर महीने पेंशन के तौर पर दी जाएगी। यह 50 फीसदी की रकम कर्मचारी की रिटायरमेंट के पहले के 12 महीनों के औषत मूल वेतन के हिसाब से नक्की होगी।

इस पेंशन योजना के तहत कर्मचारी को कम से कम 10 साल तथा ज्यादा से ज्यादा 25 साल की सेवा देनी पड़ेगी।

Assured Family Pension

इस नई पेंशन योजना के तहत सरकार कर्मचारी के निधन हो जाने पर उसकी पेंशन रकम की 60% फीसदी रकम उसके फैमिली को देगी।

Assured Minimum Pension

UPS Pension Scheme के तहत कर्मचारी को 10 साल की सेवा के बाद कम से कम 10 हजार रुपए की प्रतिमाह न्यूनतम पैंशन देगी।

Inflation Indexation

इस नई पेंशन योजना में उपरोक्त तीनों तरह की पेंशन यानी सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन के मामलों में महंगाई राहत यानी DR के आधार पर इनफ्लेशन इंडेक्सेशन मिलेगा।

Lumpsum payment at superannuation ,(Gratuity)

UPS पैंशन स्कीम के तहत केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को 6 महीने की सेवा पर उसकी वेतन+DA की 1/10 फीसदी रकम का रिटायरमेंट अथवा तो सर्विस टर्मिनेट के बाद एकमुश्त भुगतान होगा।

यानी अगर किसी कर्मचारि की 25 साल की सर्विस है तो उसे हर छह महीने की सेवा के आधार पर रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त भुगतान (इमॉल्यूमेंट) होगा। 

तो यह थी केंद्रीय सरकार द्वारा मंजूर की गई नई पैंशन योजना को संपूर्ण जानकारी। यह जानकारी जानकर आपको कुछ लाभ हुआ हो तो कमेंट में Yes Got it अवश्य लिखे।

वही आपको कुछ समस्या हो तो आप हमसे व्हाट्सएप चैट के माध्यम से हमसे बाते करके अपने सवालों का हल ले सकते है। Whatsapp chat की लिंक हमने नीचे दे रखी है।