Image source : Gharpedia |
सिविल इंजीनियरिंग में फाउंडेशन बहुत इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट्स रहा है। इसलिए फाउंडेशन के बारे में हमने इस आर्टिकल में डिटेल्स में समझाया है। जैसे की फाउंडेशन क्या है। उसे क्यों बनाया जाता है। फाउंडेशन के कितने प्रकार होते है और भी बहुत कुछ समझाया है।
Table of Contents
What is Foundation?
फाउंडेशन ये मकान (building) के सबसे निचे का स्ट्रक्चरल एलिमेंट है जो मकान के लोड को Safely जमींन में ट्रांसफर करता है। बिल्डिंग का लोड (dead load + live load +other load ) slab से beam पर जाता है beam से column पर फिर column से foundation पर ट्रांसफर होता है। इस लोड को फाउंडेशन safely (without any deformation ) जमीन पर ट्रांसफर कर देता है।
ज्यादातर बिल्डिंग्स का failure foundation के कारन हैं। फाउंडेशन को क्यों जमींन के निचे रखा जाता हे उसके कारन निचे बताये है।
- फाउंडेशन को मजबूती देने के लिए। फाउंडेशन के निचे जमीन की मजूबत स्ट्रेटा प्राप्त करने के लिए।
- फाउंडेशन को एनवायरनमेंट की असर से बचने के लिए.
- horizontal force के कारन बिल्डिंग को पलटने से बचने के लिए फाउंडेशन को जमीन के निचे रखा जाता है।
Objects of foundation :
फाउंडेशन का महत्व निचे बताये हुए है
- स्ट्रक्चर के लोड को safely जमीन में ट्रांसफर करने के लिए।
- structure को support और मजबूती देने के लिए।
- Earthquake force के सामने स्ट्रक्चर को stability देने के लिए।
- स्ट्रक्चर के Non-Uniform load को जमीन में uniformly distribute करने के लिए।
- Scouring action के सामने stability देने के लिए।
Types of Foundation:
Foundation 2 प्रकार के होते है।
- Shallow Foundation
- Deep Foundation
1. Shallow Foundation :
जो फाउंडेशन की depth उसकी width से छोटी होती है अथवा तो फाउंडेशन की depth और widt same हो तो इस प्रकार के फाउंडेशन को shallow foundation कहते है।
- D<B
- D=B
Types of shallow foundation :
- Spread footing
- Combined Footing
- Cantilever footing or Strap footing
- Raft or Mat foundation
- Grillage foundation
Image source : Civilengineeringweb.com |
2. Deep Foundation:
जो फाउंडेशन की depth उसकी width से ज्यादा होती है। उस प्रकार के फाउंडेशन को deep foundation कहते है।
- D>B
Types of Deep Foundation:
- Pile Foundation
- Caisson or well foundation
- Coffer dams
I hope foundation की ये डिटेल्स आपको पसंद आयी होगी।और भी ऐसे ही सिविल इंजीनियरिंग से रिलेटेड इंट्रेस्टिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन को allow करे जिससे हमारे लेटेस्ट आर्टिकल imediately आप तक पहुंच जाये। और है शेयर करना न भूले। धन्यवाद
Quiz Test
Frequently Asked Questions
फाउंडेशन को हिंदी में क्या कहते हैं?
फाउंडेशन को हिंदी में माकन का आधार या तो बुनियाद कहा जाता है।
What are the types of foundation in Hindi?
Foundation 2 प्रकार के होते है।
Shallow Foundation
Deep Foundation
Shallow Foundation :
जो फाउंडेशन की depth उसकी width से छोटी होती है अथवा तो फाउंडेशन की depth और widt same हो तो इस प्रकार के फाउंडेशन को shallow foundation कहते है।
Deep Foundation:
जो फाउंडेशन की depth उसकी width से ज्यादा होती है। उस प्रकार के फाउंडेशन को deep foundation कहते है।
इन्हें भी पड़े
Thnkou so much sir
Comments are closed.