Skip to content

बीम क्या है। बीम के प्रकार || Types of beam in Hindi

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बीम क्या होता है। बीम के कितने प्रकार होते है। सभी बीम के प्रकार का उपयोग कहा होता है। बीम किन मटेरियल से बने होते है। और भी बहुत कुछ, तो पूरा आर्टिकल अंत तक पड़े।

बीम क्या है।

बीम ये एक horizontal structural member है जो की उसके उपर के भागो का load जैसे की स्लैब यानि की छत का load (भार), दीवाल का load, बीम का खुद का वजन, और भी loads को columns पर transfer करता है।

इसका मुख्य काम इसके ऊपर के भागो का भार को सरलता से column पर transfer करने का होता है। जिससे बीम के निचे आई हुई इंट की दीवाल टूट न जाये।

बीम के प्रकार | Types of Beam

Beam के महत्वपूर्ण प्रकार निचे बताये हुए है।

सपोर्ट कंडीशन (End Support) के आधार पर बीम के प्रकार

  • Simply Supported Beam
  • Overhanging Beam
  • Cantilever Beam
  • Fixed Beam
  • Continuous Beam

1. Simply Supported Beam:

simply supported beam in hindi |  बीम के प्रकार

Simply supported beam ये बीम के सामान्य प्रकार है। जिसमे beam के दोनों ends (छेड़ा) को सपोर्ट पर टेक दिया जाता है। मतलब beams और सपोर्ट को फिक्स नहीं किया जाता।

इस प्रकार के बीम का ज्यादातर उपयोग Suspension bridge , और Earthquake resistant structure बनाने के लिए होता है।

2. Overhanging Beam:

overhanging beam in hindi

इस प्रकार के बीम में बीम के ends (छेड़ा) लटके हुए होते है यानि की supports पर टिके नहीं होते है। इस प्रकार के बीम ज्यादातर buildings के बालकनी में देखने को मिलता है।

जो भी बीम दो supports पर टिके हुए होते है। परन्तु beams के ends लटके हुए हो तो ओ सारे बीम्स overhanging beams होते है।

Also Read: What is Foundation? Types of Foundation || फाउंडेशन क्या हैं। फाउंडेशन के प्रकार और फाउंडेशन के उदेश्य ।

3. Cantilever Beam:

cantilever beam in hindi

इस प्रकार के बीम में बीम का एक end सपोर्ट पर टिका होता है जबकि दूसरा end हवा में freely लटका होता है। इस प्रकार के बीम हमें हर प्रकार के कंस्ट्रक्शन में दिखने में मिलता है।

cantilever beam, ज्यादातर हमें बिल्डिंग्स की बालकनी, swimming pool diving boards, वगेरे में देखने को मिलता है।

4. Fixed Beam:

fixed beam in hindi

इस प्रकार के बीम में बीम के दोनों ends (छेड़ो) को supports के साथ फिक्स कर दिया जाता है। इसलिए इसे fixed beam कहते है।

High rise buildings में use होने वाले सारे बीम्स Fixed beams होते है। क्युकी सारे beams, columns के साथ फिक्स होते है।

5. Continuous Beam:

continuous beam in hindi

इस प्रकार के बीम में, बीम को दो से अधिक supports पर टेकने में आता है। इसलिए इसे continuous beam कहते है।

Continuous Beams का उपयोग ज्यादातर buildings, Highway, Railway वगेरे जगहों पर होता है।

Also Read: Types of shallow foundation in Hindi || शैलो फाउंडेशन के प्रकार

Material के आधार पर बीम के प्रकार

  • Concrete Beam
  • Steel Beam
  • Timber Beam

Geometry के आधार पर बीम के प्रकार

  • Straight Beam
  • Curved Beam
  • Tapered Beam

बीम को बनाने के आधार पर बीम के प्रकार

  • Cast in situ beams
  • Precast Beams
  • Prestressed Beams

Cast in Situ Beam:

बीम को कंस्ट्रक्शन site पैर बनाया जाये तो, इस प्रकार के बीम को cast in situ beam कहते है।

Precast Beam:

अगर बीम्स को factory या तो workshops में बनाया जाये, और फिर कंस्ट्रक्शन साइट पर लाकर उपयोग किया जाये तो इस प्रकार के बीम को precast beam कहते है।

Prestressed Beam:

अगर बीम्स को factory या तो साइट पर external force लगाकर बीम में एक्स्ट्रा स्ट्रेस्ड डेवलप्ड की जाये तो इस प्रकार के बीम को prestressed beams कहते है।

Also read: Surveying in Civil Engineering in Hindi || सर्वेक्षण क्या होता है।

Cross Section के आधार पर बीम के प्रकार

  • Rectangular beam
  • I-Beam
  • T-Beam
  • H-Beam
  • C-Beam

Quiz on Beam

1
Created on
fixed beam

Beam Quiz

ये क्विज में बीम से जुड़े MCQ है। ये सभी सवाल जवाब इस आर्टिकल में लिखे कंटेंट के ऊपर से है। तो आप टेस्ट देकर अपने नॉलेज की जाँच करे।

1 / 7

Cantilever beam का example कोनसा है?

2 / 7

मुख्य तौर पर बीम लोड कैसे ट्रांसफर करता है?

3 / 7

Horizontal Structural मेम्बर, जिसपे परपेंडिकुलर (Perpendicular) लोड आ रहा हो, उसे क्या कहते है?

4 / 7

जो बीम की लम्बाई अथवा तो छेड़ा उसके सपोर्ट से आगे निकला हो, वो किस प्रकार का बीम होता है?

5 / 7

ये किस प्रकार का बीम है?

simplly supported beam

6 / 7

क्या आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा?

7 / 7

लिंटल क्या है?

Your score is

The average score is 66%

0%

Exit

FAQ

बीम क्या है?

बीम के प्रकार

बीम ये horizontal structural element है जो की उसके उपर रहे भागो का भार सरलता से कॉलम पर ट्रांसफर करता है। और इसका उपयोग कभी कभी loads को uniformly distribute करने के लिए भी होता है।

IS Codes के हिसाब से बीम की कम से कम साइज कितनी होनी चाईये ?

IS Codes के हिसाब से बीम की काम से कम साइज 225mm x 225mm होनी चाईये।

End Support के हिसाब से बीम के प्रकार कोन कोन से है?

End support के हिसाब से बीम के प्रकार निम्न्लिखित है।

Simply Supported Beam
Overhanging Beam
Cantilever Beam
Fixed Beam
Continuous Beam