Table of Contents
What is Concrete || Components of Concrete in Hindi – कंक्रीट क्या होता है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कंक्रीट क्या होता है। कंक्रीट के घटक , कौन – कौन से होते है। सीमेंट का क्या रोले होता है कंक्रीट में। सैंड, एग्रीगेट, admixture वगेरे का क्या रोले होता है। और भी बहुत कुछ। What is Concrete in Hindi.
कंक्रीट क्या होता है ?
कंक्रीट ये सीमेंट, सैंड, एग्रीगेट, water, और admixture का mixture होता है। सीमेंट, सैंड, एग्रीगेट, वाटर, और admixture ये कंक्रीट के घटक है।
कंक्रीट के घटक
- Cement
- Sand
- Aggregate
- water
- Admixtures
1. Cement:
सीमेंट ये binding material है। इसलिए ये कंक्रीट में उपयोग होता है। इसका रोल कंक्रीट के सभी घटक को bind करके रखना होता है। सीमेंट के बहुत सरे प्रकार होते है। जिनका नाम निचे बताये हुए है।
- Ordinary portland cement
- rapid hardnening cement
- quiak setteing cement
- low heat cement
- sulphate resisting cement
- portland pozzolona cement
- high alumina cement
- high strength cement
- blast furnace slag cement
- white cement
- waterproof cement
सीमेंट के और भी प्रकार होते है। सभी प्रकारो को हमने इंग्लिश में हमारी ऑफिसियल वेबसाइट पैर डिटेल में समझाया है। सीमेंट के प्रकार की साडी डिटेल्स को इंग्लिश में जानने के यहाँ क्लिक करे.
2. Sand (रेती ):
सैंड ये निष्क्रिय पदार्थ है। सैंड कंक्रीट में खाली जगह को भरने के लिए यूज़ होता है। मतलब सीमेंट और एग्रीगेट के भींच की जगह सैंड द्वारा फिल होती है। जिससे कंक्रीट के सख्त होने के बाद कंक्रीट में पोरस ना रहे।
सैंड को fine aggregate भी कहते है। जिस एग्रीगेट की साइज 4.75 mm से काम होती है उसे रेती और फाइन एग्रीगेट कहते है।
रेती नदी, समुन्द्र, वगेरे जगह से लायी जाती है।
3. Coarse Aggregate:
4.75mm से ज्यादा साइज के एग्रीगेट को कहते है। इसे देसी भासा में कपची भी है। कपची का मुख्य काम कंक्रीट को मजबूती देना होता है।
कपची, पत्थर को तोड़ के बनायीं जाती है। coarse aggregate बहुत सी साइज में उपलब्ध होते है। coarse aggregate ज्यादातर granite, basalt, sandstone, quartzite वगेरे पथरो को तोड़ के बनाया जाता है।
4. water:
पानी कंक्रीट के लिए बहुत उपयोगी होता है। पानी सीमेंट की हाइड्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए जरूरी होता। सीमेंट के हाइड्रेशन प्रोसेस के लिये सीमेंट के वजन का 38% जितना पानी जरूरी होता है कंक्रीट में।
कंक्रीट में पीनेलायक पानी का उपयोग है। पानी clorides, salts, sulphates, वगेरे असुधियो से मुक्त होना चाईए।
5. Admixtures:
image source : civilengineeringweb.com |
Admixtures को हिंदी में संमिश्रणो कहते है। admixtures को कंक्रीट में कंक्रीट की properties को सुधरने के लिए ऐड किया जाता है। admixtures को ऐड करके कंक्रीट का सेट्टींग टाइम को घटा एंड बड़ा भी सकते है।
Admixtures ये एक टाइप के केमिकल्स होते है। Admixtures को कंक्रीट में बहुत से हेतु के लिए use किया जाता है। उसमे से कुछ हम आपको निचे बताते है। जैसे की
- कंक्रीट को जल्दी हार्ड बनाने के लिए Accelerators नाम का एडमिक्सचर्स का उपयोग होता है।
- कंक्रीट को धीमे हार्ड बनाने के लिए Retarder नाम का एडमिक्सचर्स का उपयोग होता है।
- कंक्रीट में हवा दाखल करके कंक्रीट को हल्का बनाने के लिए Air Entaining agent नाम का उपयोग होता है।
Admixtures के बारे में इंग्लिश में ज्यादा जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करे :
इस आर्टिकल में कौन कौन सी प्रॉब्लम का सलूशन बताया गया है वो क्वेश्चन की लिस्ट निचे दी गयी है।
Queries Solved In This Article
- कंक्रीट क्या होता है। what is concrete in hindi.
- कंक्रीट में कोण कोण से घटक होते है।
- कंक्रीट में यूज़ होने वाले घटकों का रोले क्या होता है।
- सैंड को क्यों कंक्रीट में यूज़ किया जाता है।
- एग्रीगेट को क्यों कंक्रीट में use किया जाता है।
- admixtures को क्यों एग्रीगेट में यूज़ किया जाता है।
- वाटर को क्यों कंक्रीट में उसे किया जाता है।
- Admixtures को क्यों कंक्रीट में उसे किया जाता है।
Frequently Ask Question in google related to concrete :
1. क्या सनमाइका को कंक्रीट और सीमेंट की दीवार पर चिपकाया जा सकता है?
Answer : जी हा हम सनमाइका को कंक्रीट और सीमेंट की दिवार पैर स्पेशल टाइप के adshevie का उपयोग करके चिपकाया जा सकते है
2. क्या हम पानी में कंक्रीट वर्क कर सकते है?
Answer : है हम पानी में कंक्रीट वर्क कर सकते है। tremi pipe method और other मेथड्स का यूज़ करके हम पानी में कंक्रीटिंग कर सकते है। पानी में हम दुसरो तरीको से भी कंक्रीटिंग कर सकते है जैसे की dewatering करके। अथवा कोफ्फेरडम जैसे स्त्रुक्टुरेस करके।
3. कंक्रीट मिक्स डिजाइन क्या है?
Answer : कंक्रीट मिक्स डिज़ाइन ये कंक्रीट में यूज़ होने वाले घटको का प्रमाण नक्की करने वाली मेथड है। कंक्रीट मिक्स डिज़ाइन से हम जान सकते है की कंक्रीट में सीमेंट सैंड एग्रीगेट वगेरे का प्रमाण कितना होगा। कंक्रीट मिक्स डिज़ाइन मैथमेटिक्स प्रोसेस है।
4. जिप्सम का उपयोग कंक्रीट मैं क्यों करते है?
Answer : जिप्सम ये एक प्रकार का admixture भी है। जब सीमेंट बनता है तब सीमेंट में भी जिप्सम ऐड किया जाता है जिससे सीमेंट पेस्ट का flash setting न हो जाये। जिप्सम को कंक्रीट में हाइड्रेशन प्रोसेस को स्लो करने के लिए यूज़ करते है।
5. कंक्रीट का शक्ति कैसे-कैसे बढ़ता है?
Answer : कंक्रीट का शक्ति उसमे यूज़ होने एग्रीगेट की कठोरता पर रहता है। और भी तरीको से
कंक्रीट की शक्ति को बढ़ा सकते है। जैसे की कंक्रीट की वेल मिक्स डिज़ाइन करके।
Also read
- What is Foundation? Types of Foundation || फाउंडेशन क्या हैं। फाउंडेशन के प्रकार और फाउंडेशन के उदेश्य ।
- Types of shallow foundation in Hindi || शैलो फाउंडेशन के प्रकार
- Different Types of Civil Engineering Structures in Hindi
- Components of Buildings and their Functions
- सिविल इंजीनियरिंग क्या हैं। सिविल इंजीनियर कैसे बने