Skip to content

इस दिवाली ऑफिस को सजाएँ इस तरह की लगे सबसे अलग | Diwali Decoration Ideas for Office

दिवाली की सजावट हमेसा के लिए चुनौतीपूर्ण काम होता है। और वो भी अगर ऑफिस में करनी हो तो और ज्यादा मुश्किल होती है। अगर आप भी इसी तरह की मुश्किल में हो तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम कुछ टिप्स और तरीके बताएँगे जिससे आप दिवाली पर अपने ऑफिस की सजावट आसानी से और अच्छे तरीके से कर पायेंगे। तो चलिए जानते है ,

मुख्य द्वार की रंगोली

front rangoli idea for office

दिवाली पर ऑफिस की सजावट की बात करें तो ऑफिस का मुख्य द्वार खुबशुरत रंगोली से भरपूर होनी चाहिए। रंगोली में आप फूलों की अथवा तो अलग अलग पेंटिंग की रंगोली बना सकते है जिस पर दिया रख दे जिससे रंगोली और भी आकर्षित बनती है। और अभी के समय अयोध्या, श्री राम, अथवा केसरी नंदन हनुमान की थीम काफी पॉपुलर है जिसपर रंगोली बना कर दीपावली पर ऑफिस की सजावट और भी आकर्षित कर सकते है।

Reception की सजावट

diwali entrance

दिवाली पर रिसेप्शन की सजावट के लिए आप फूलों की हार अथवा तोरण का प्रयोग करें। रिसेप्शन की दीवालों को फूलों की हार तथा डेकोरेटिव आइटम्स जैसे की “हैप्पी दिवाली” स्टिकर्स वगेरे से सजाएँ। रिसेप्शन टेबल पर फूलों की हार की लाइन अथवा तो माला वाला डिज़ाइन में लगाकर सजाये। वही Reception के आजु बाजू पौधों को रखकर उसे डेकोरेट करें जिससे आपके रिसेप्शन की रौनक पर चार चाँद लग जायेगा।

Diwali Decoration Ideas for Office

गली या कॉरिडोर की सजावट

दिवाली पर ऑफिस के कॉरिडोर को सजाने के लिए गुब्बारे अथवा तो डेकोरेटिव आइटम्स का प्रयोग करें। कॉरिडोर को गुब्बारे की मदद से सजाएँ वही साइड की दीवालों पर Happy Diwali के स्टिकर्स अथवा तो तोरण लगाए जिससे कॉरिडोर बहुत अट्रैक्टिव लगने लगेगा।

office decoration idea for diwali

सीढ़ी की सजावट

दिवाली पर ऑफिस में रही सीढ़ी की सजावट के लाइट्स तथा गुब्बारे का प्रयोग करें। सीढ़ी की हैंड रेल पर फूलों की हार तथा सीढ़ी पर लाइट्स और स्टिकर्स लगाए। जिससे आपके सीडी जगमगाने लगेगी।

ऑफिस की सजावट

office decor for diwali

दीवली पर ऑफिस की सजावट के लिए आप फूलों की हार, गुम्बद, तोरण तथा फेस्टिवल स्टिकेर्स का प्रयोग करें। ऑफिस की केबिन के गेट पर फूलों की माला तथा कांच पर गुबारें लगाएं वही क्यूबिकल वर्किंग पैलेस पर कुछ फूल के टुकड़े तथा एज पर सिंगल फूलों की हर की लाइन लगाए जिससे क्यूबिकल भी अट्रैक्टिव हो जायेंगे। वही साइड्स की दीवाल पर स्टिकेर्स तथा तोरण लगाए और तोड़ी मात्रा में अट्रैक्टिव लाइट्स का भी प्रयोग करें जिससे ऑफिस जगमगाने लगेगी।

दीवली पर ऑफिस की सजावट

और पढ़े :