इस आर्टिकल में हम जानेंगे की consistency क्या होती है। सीमेंट की कंसिस्टेंसी टेस्ट कैसे होती है। कौन कौन से एपरेटस का उसे होता है सीमेंट की कंसिस्टेंसी को कैसे प्राप्त करते है। इस कंसिस्टेंसी का उपयोग खा पैर होता है। और भी बहुत कुछ तो आर्टिकल पूरा अंत तक पड़े।
सीमेंट की कंसिस्टेंसी टेस्ट कैसे होती है उसे जानने से पहले ये समझते है की कंसिस्टेंसी का मतलब क्या होता है।
Table of Contents
कंसिस्टेंसी:
कंसिस्टेंसी मतलब degree of fluidity or degree of mobility. ज्यादातर कंक्रीट की workability को सीमेंट की कंसिस्टेंसी के साथ जोड़कर देखा जाता है। मतलब की कंक्रीट की workability, सीमेंट की कंसिस्टेंसी पर भी आधार रखती है।
सीमेंट की इनिशियल सेटिंग टाइम ,फाइनल सेटिंग टाइम,और soundness को प्राप्त करने के लिए कंसिस्टेंसी की जरूर पड़ती है।
अब सीमेंट की कंसिस्टेंसी टेस्ट कैसे होती है उसे समझते है।
सीमेंट की कंसिस्टेंसी टेस्ट :
उद्देश्य
Equipment used to determine the consistency of cement :
- सीमेंट की standard consistency को प्राप्त करने के लिए vicat apparatus का उपयोग होता है।
- इस टेस्ट को करने के लिए हमें सबसे पहले 500g जितना सीमेंट लेना है।
- फिर सीमेंट के 25% जितना पानी लेकर हमें पेस्ट बनाना है।
- फिर इस पेस्ट को मोल्ड में भरकर vicat apparatus पर रखना है।
- अब Plunger -A को विकट एपरेटस पर रखे मोल्ड के टॉप सरफेस पर लाकर छोड़ देना है। जिससे ये प्लंजर सीमेंट पेस्ट के अंदर जाये।
- फिर प्लंजर सीमेंट पेस्ट में कितना अंदर गया है उसे मापो जो की 30 से 33mm से कम होगा।
- अब सीमेंट पेस्ट में थोड़ा और पानी मिलाकर मोल्ड में भरो और उसे विकट एपरेटस पर रख के फिर से उसके ऊपर plunger- A को लाकर छोड़ दो।
- अब फिर से देखो की Plunger-A सीमेंट की पेस्ट में कितना अंदर गया है और उसे माप लो।
- ऐसे ही जिस पानी की मात्रा (% में ) Plunger-A सीमेंट की पेस्ट में 33mm से 35mm तक घुसता है। उस पानी की मात्रा को सीमेंट की normal consistecny के लिए पानी की मात्रा ( P% ) कहते है।
Why consistency of cement test is important in Hindi?
सीमेंट की कंसिस्टेंसी टेस्ट करने से हमें सीमेंट के पेस्ट को बनाने के लिए कितनी पानी की मात्रा का उपयोग करे उसके बारे में पता चलता है। जिससे हम इस पेस्ट का उपयोग करके सीमेंट की Initial setting time, soundness और final setting time को प्राप्त कर सकते है।