इस आर्टिकल में हमने समझाया है की सीमेंट का हाइड्रेशन क्या होता है। Hydration के लिए पानी की जरुरत कितनी पड़ती है। सीमेंट की हीट ऑफ़ हाइड्रेशन क्या होता है। तो पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़े और अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।
Table of Contents
सीमेंट का हाइड्रेशन:
सीमेंट को पानी के साथ मिलाने पर सीमेंट के रासायनिक घटको का पानी के साथ संयोजन ( रासायनिक प्रक्रिया ) होता है। जिसे सीमेंट का हाइड्रेशन कहते है।
सीमेंट के सिलिकेट और aluminate पानी के साथ मिलने पर hydro silicate and hydro aluminate बनाते है जो चिकने और घट्ट होते है। जिसे gel कहते है। ये Gel रेती , एग्रीगेट,वगेरे को एक साथ जोड़ती है। जिससे कंक्रीट की स्ट्रेंथ बढ़ती है।
28 दिन के क्युरिंग के बाद मात्र 4μ जितना depth तक के कणों का ही हाइड्रेशन होता है।
सीमेंट की हाइड्रेशन प्रोसेस 1 वर्ष से भी अधिक समयो तक चलता है।
सीमेंट की Hydration के लिए पानी की कितनी जरूरत पड़ती है?
- सीमेंट में मौजूद Tri-calcium silicate के लिए 24% और Dia-calcium silicate के लिए 21% पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे सीमेंट के रासायनिक प्रक्रिया के लिए average 23% पानी की जरूरत पड़ती है। जिसे Bound Water भी कहते है।
- इसके अलावा लगभग 15% पानी Gel Pores में संग्रह होता है। जिसे gel water कहते है।
- ऐसे कुल 38% पानी ( सीमेंट के वजन से ) हाइड्रेशन के लिए जरूरी होती है।
- जो कंक्रीट में पानी 38% से कम हो तो सीमेंट की हाइड्रेशन प्रोसेस incomplete रहती है। जिससे कंक्रीट की स्ट्रेंथ घटती है।
- जो कंक्रीट या सीमेंट पेस्ट में पानी 38% से ज्यादा हो तो, extra water कंक्रीट में undesirable capillary cavities पैदा करता है। जिससे कंक्रीट porous बनता है।
हीट ऑफ़ हाइड्रेशन :
- सीमेंट और पानी के बीच केमिकल रिएक्शन होने से हीट निकलती है। जिसे हीट ऑफ़ हाइड्रेशन कहते है।
- ये हीट ऑफ़ हाइड्रेशन, mass concrete works जैसे की Gravity Dam, Retaining wall वगेरे के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहती है। रिसर्च में ऐसा पता चला है की कंक्रीट डैम के अंदर का तापमान बहार के तापमान की तुलना में 50% ज्यादा रहता है। जिससे कंक्रीट में क्रैक्स पड़ती है।
- Tricalcium silicates और Tricalcium aluminate, सबसे ज्यादा हीट पैदा करते है वही Diacalcium Silicate थोड़ा काम हीट पैदा करता है।
- कुल हीट का मात्र 50% हीट शुरुआत के तीन दिनों में उत्पन्न होती है।
Also read: