Skip to content

Shoring Meaning in Hindi || शोरिंग क्या होता है

इस आर्टिकल में हमने शोरिंग को हिंदी में समझाया है Shoring meaning in hindi,शोरिंग क्या है।  शोरिंग के प्रकार इत्यादि को डिटेल में समझाया है।

Shoring meaning in hindi

 शोरिंग का हिंदी में क्या मतलब होता है?

Shoring का हिंदी में मतलब होता है टेकबंदी।

शोरिंग क्या होता है ?

जब कोई स्ट्रक्चर अथवा तो दीवाल गिरने वाली होती है या तो दीवाल में कोई रिपेयर काम करना  तब दीवाल को collapse होने से रोकने के लिए लकड़ी के मेम्बरों की मदद से  सपोर्ट दिया जाता है।  इस सपोर्ट सिस्टम को shoring कहते है।

शोरिंग की जरूरत कब पड़ती है ?

  • दीवाल को गिरने से बचने के लिए शोरिंग की जरूरत पड़ती है।
  • दीवाल में large openings बनाने के लिए शोरिंग की जरूरत पड़ती है।
  • दीवाल को रिपेयर करने के लिए शोरिंग की जरूरत पड़ती है।
  • Defective roofs , comound walls, को सपोर्ट देने के लिए शोरिंग की जरूरत  पड़ती है। जिससे डिफेक्ट्स  को रिपेयर कर सके।
  • फाउंडेशन को और निचे उतरने के लिए शोरिंग की जरूरत पड़ती है।
  • Demolition के दौरान दूसरे के सटे हुए बिल्डिंग को सपोर्ट देने के लिए shoring की जरुरत पड़ती है।

Types of Shoring :

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में शोरिंग के तीन प्रकार है।
  1. Raking Shores 
  2. Flying Shores 
  3. Dead Shores

१. Raking Shores :

raking shoring system
raking shores में उपयोग में आने वाले inclined members को rakers कहते है। जिससे defective walls को horizontal सपोर्ट दे सके।
raking shores में use होने वाले कंपोनेंट्स के नाम निचे दिए हुए है।
  • Wall plate
  • Needles
  • Rakers
  • Cleats
  • Rider raker
  • Bracing
  • Sole Plate
  • Iron dog
Raking shores में wall plate को needles द्वारा दीवाल में फिक्स करने में आता है। needles को दीवाल में 15cm जितना अंदर घुसाने में आता है। वाल प्लेट का use करने से load का distribution एक बराबर होता है। needles को cleat द्वारा फिक्स किया जाता है। और rakers को bracing द्वारा फिक्स किया जाता है। rakers को जमीं पैर sole plate के ऊपर सपोर्ट किया जाता है।

2. Flying Shores :

flying shores system
जब बिल्डिंग के बीच का पार्ट्स जैसे की roofs के गिर जाने से अथवा तो roofs को दूर करने पर सामने की दिवालो  के गिरने का डर रहता है। तब सामने की दिवालो को हॉरिजॉन्टल supports  देकर मजबूत अथवा तो गिरने से बचाया जाता है। इस Horizontal Support System को Flying Shores  कहते है।
हर प्रकार के शोरिंग सिस्टम जिसे जमीं पर सपोर्ट न दिया हो  flying shoring system होते है।

3. Dead Shores :

dead shoring system
इस प्रकार के शोरिंग सिस्टम में horizontal members (Needles  ) को vertical member  ( Dead Shores ) के ऊपर support देने में आता है। needles दीवाल के आड़े  होल्स में से गुजारकर फिक्स की जाती है।
  • Dead Shores को निचे की परिस्थित्यों में उपयोग किया जाता है।
  • जब दीवाल के निचे के भाग defective हो और उसे रिपेयर करना हो।
  • जब बिल्डिंग के foundation  को जमीन में और निचे तक उतारना हो।
  • जब दीवाल के निचे के भाग को reconstruct करना हो।
  • जब दीवाल में बड़ी openings को बनाना हो।