भारत में 14 दिसंबर से देश का 14th Cement EXPO की शुरुवात होने वाली है। इस EXPO में दुनिआ भर के सीमेंट मैन्युफैक्चरर, टेक्नोलॉजी तथा इक्विपमेंट प्रोवाइडर वगेरे नयी बिसनेस opportunities के साथ एक ही छत के निचे मिलेंगे। इस एक्सपो का मुख्य उदेश्य सीमेंट इंडस्ट्री में हो रहे बिसनेस तथा आ रही नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है।
14th Cement EXPO कहाँ होगा
2 दिनों तक चलने वाला यह एक्सपो नयी दिल्ली में Manekshaw center में होगा। इस cement expo को First Construction Council तथा Indian Cement Review (ICR) द्वारा ओर्गनाइज किया गया है।
सीमेंट इंडस्ट्री पूरी दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। जो की क्लाइमेट चेंज (Climate Change) के लिए भी काफी जवाबदार है। इस Cement Expo में क्लाइमेट चेंज से जुडी चुनौतियों तथा उससे जुडी प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर बिसनेस की opportunities की तलाश होगी। इसलिए ये एक्सपो की थीम भी sustainability पर ही रखी है जिसका नाम ” Driving Sustainability Through Technology” है।
इस 14th Cement Expo में सीमेंट इंडस्ट्री से जुड़े मैन्युफैक्चरर, रॉ मटेरियल सप्लायर्स, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट प्रोवाइडर, ऑटोमेशन एंड आईटी सोलुशन, एडमिक्सचर्स एंड केमिकल सप्लायर्स, रएंफोर्रसमेंट तथा स्ट्रक्चरल सिस्टम से जुड़े exhibition वेन्यू देखने को मिलेंगे।