Skip to content

Home Loan Scheme: नौकरी न करने वाले को भी मिलेगा आसानी से लोन

है दोस्तों, अगर आप नौकरी नहीं करते हो और आप एक नया घर लेने का सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए लाये है खुश खबर, दोस्तों आपको बता दे की सरकार एक नयी योजना पर काम कर रही है जिसमे जो लोग नौकरी नहीं करते उन लोगो के ऑनलाइन पेमेंट्स के आधार पर उन्हें आसानी से होम लोन (Home Loan) मिल सके।

तो चलिए जानते है की सरकार किस योजना पर काम कर रही है और वे किस आधार पर नौकरी न करने वाले लोगो को होम लोन देगी।

नौकरी न करने वाले लोगो के लिए होम लोन स्कीम (Home Loan Scheme)

जी हाँ दोस्तों, सरकार एक नयी योजना पर काम कर रही है जिसके तहत जो लोग नौकरी नहीं करते उन लोगो के ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स (Digital Payments) के आधार पर उन्हें आसानी से लोन मिल सके। सरकार ने MSME सेक्टर के लोगो के लिए नयी लोन मॉडल तैयार किया है जिसकी जानकारी उन्होंने हाल के बजट 2024 में साझा किया है।

Home Loan Scheme

MSME का फुल फॉर्म Micro, Small & Medium Enterprises होता है जो मध्यम तथा छोटे उघोग को दर्शाता है।

भारतीय सरकार का वित मंत्रालय MSME Assessment model की तरह ही एक योजना बना रही है जिसमे लोगो को डिजिटल ट्रांसेक्शन के आधार पर लोगों को होम लोन दिया जा सके। यह स्कीम उन लोगों पर लागु पड़ेगी जिन लोगो की आर्थिक स्तिथि का आकलन करना आसान नहीं होता है।

2024 – 2025 के बजट में निर्मला सीतारमण जी ने कहा था की सभी सरकारी बैंक खुद ही एक व्यवस्था बनाए जिससे आसानी से MSME का एससेमेंट किया जा सके और उन्हें पैसा मिल सकते। नए मॉडल के अनुसार बैंक MSME को डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर पैसा दें ना कि उनके बैलेंस शीट को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने कहा हर एक एमएसएमई बैलेंश शीट नहीं दिखा सकते हैं। बैंक को कॉरपोरेट्स की तरह एमएसएमई से भी व्यवहार करना चाहिए।

और पढ़े : मुंबई में अच्छा और सस्ता PG कैसे ढूंढे