सभी को अपने घर ( home gardening ideas ) में थोड़े बहुत gardening अच्छी लगती होगी। आज के समय में तो सभी लोग अपने घर के आंगन में या फिर बालकनी में किसी न किसी प्रकार के पौधों को गमले में या किसी अन्य वस्तु में लगाते ही होंगे।
सभी लोग चाहते है की हमारे घर का garden बहुत ही सुन्दर लगे। जिससे सभी कोई न कोई अच्छे फूल के पौधे या फिर कोई showpiece plant को लगाकर अपने home garden को सजाते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ Home gardening ideas बतायेगे। जिससे यदि आपको घर में gardening करनी है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत helpful होने वाला है।
Table of Contents
Small home gardening ideas | कम जगह पर gardening
यदि आपको कम जगह में आपके घर में gardening ( home gardening ideas ) करनी है तो आप अपने घर के कम जगह में छोटे पौधे जैसे की गेंदे के फूल, गोदावली के फूल या फिर आप लसन, मिर्ची या धनिया को आप गमले में लगा सकते है।
आप अपने घर में एक बड़े से रैक में 3 से 4 अलग अलग पौधे को लगा सकते है। परतु आज के समय में सभी पौधे तो लगा लेते है परन्तु उसकी देखभाल अच्छे से नहीं करते है।
home gardening ideas for beginners |
कोई भी यदि अपने घर में gardening की शुरुआत कर रहा है तो सबसे पहले उसे यह ध्यान रखना चाहिए की उसकी मिट्टी अच्छी हो पथरीली मिट्टी नहीं होनी चाहिए। या फिर वह अपने पौधों के अनुसार मिट्टी ला सकता है।
जब भी वह कोई भी रोप को मिट्टी में लगाए तो उस रूप के साथ कोई ऐसी लकड़ी या कुछ लगा दे जिससे उस रोप को सहारा मिल सके। ध्यान रखे की आपके नए रोप में ज्यादा धुप न लग पाए।
शुरूआती ( home gardening ideas )समय में आप मनी प्लांट,सदाबहार, पुदीना, अदरक या फिर मिर्च जैसे पौधे को लगा सकते हो। इन पौधों में बस समय से पानी की सिचाई करनी पड़ती है और थोड़ी बहुत खाद की जरूरत पड़ती है।
Terrace gardening ideas | छत पर gardening
आज कल महंगाई को देखते हुए बहुत से लोग अब यह सोचने लगे है की क्यों न घर पर ही थोड़ी बहुत vegetables लगा लिया जाए। जिससे लोग अपने terrace पर ही अब सब्जिया लगा लेते है।
यदि आप भी अपने घर की छत पर gardening ( home gardening ideas ) करना चाहते है। तो आप छोटे छोटे रैक या गमलो में सब्जियों को उगा सकते है। साथ ही आप ऑर्गेनिक तरीके से गार्डनिंग करोगे तो आपको शुद्ध सब्जिया भी मिल सकती है।
आप अपने घर की छत पर टमाटर, मिर्ची, पालक, करेला, बैगन आदि सब्जियों को घर पे ही ऊगा सकते हो। साथ ही आप कई सुन्दर सुन्दर फूलो की रोप को भी लगाकर अपने घर के छत को सुंदर बना सकते है।
vertical vegetable home gardening |
vertical फार्मिंग भी अब ( home gardening ideas ) लोग बहुत तेजी से कर रहे है। क्योकि इस खेती में कम जगह में आप बहुत सारा उत्पादन लोग कर लेते है। जिससे आज के समय में अब vertical gardening को भी लोग करना बहुत पसंद कर रहे है।
इसमें आपको एक ही जगह पर एक के ऊपर एक row में गमले या रैक को सेट करना पड़ता है। इस तरह की gardening में आप अलग अलग तरह की कई प्रकार की फूल, सब्जियों या show piece के plant लगा सकते हो।
Containers gardening | Containers for gardening
container gardening भी बहुत लोग अब घर ( home gardening ideas ) में करने लग गए है। इस तरह के containers को आप online खरीद कर उसमे gardening कर सकते है।
यदि आपके पास कोई बड़े size में ड्रम या बॉटल या फिर container जैसा कुछ हो तो आप उसमे भी gardening कर सकते है।
इस तरह के containers में आप लता वाले फूल, सब्जियाँ, फल या फिर कोई ऐसे plants लगा सकते है। जिसके लिए अधिक मिट्टी की आवश्यकता होती हो।
containers gardening के लिए कैसे containers का use करे?
आप container gardening के लिए किसी भी containers का use कर सकते है। बस ध्यान रहे की आप जिस भी containers का use कर रहे है उसमे छोटे छोटे निचली तरफ होल हो ताकि पानी का निकाल हो सके।
घर के gardening में किस तरह के vegetables को लगा सकते है?
यदि आप कम जगह में gardening कर रहे है तो आप लसन, प्याज, धनिया, मिर्ची, पुदीना, पालक जैसी सब्जियों को लगा सकते है।
यदि आप terrace पर gardening करते है तो आप लता वाली सब्जियाँ जैसे करेला, लौकी या फिर बैंगन, भिंडी, शिमला मिर्च जैसी सब्जियों को ऊगा सकते है।
और पढ़े :
- घर में पड़ी भंगार चीजों से बनाएं आकर्षित गमले, गार्डन दिखेगा एकदम अलग और खूबसूरत
- घर की दीवारो पर बनाये ये design | Home Interior Wall Design Ideas
- घरों में, गर्मी में लगवाए सेंट्रल AC और जिए सुकून भरी जिंदगी | Central AC for home
- Modern Hanging Jhumar lights Design Ideas
- Interior Small Home Design Ideas for Decorate | छोटे घर की डिज़ाइन